Amulya Leona, the girl who raised the slogan of Pakistan Zindabad on the stage of Asaduddin Owaisi, is now in judicial custody. A case of treason has been registered against Amulya Leona. Amulya has been sent to 14 days judicial custody. police is investigating the case. On the other hand, some protesters reached the house of Amulya Leona in the Gubba Gaddha village of Chikkamagaluru and vandalized.
असदुद्दीन ओवैसी के मंच पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली लड़की अमूल्या लियोना अब सलाखों के पीछे है... अमूल्या लियोना के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज किया गया है। अमूल्या को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं दूसरी ओर चिकमंगलुरु के गुब्बा गद्दे गांव में अमूल्या लियोना के घर पर सुबह-सुबह कुछ प्रदर्शनकारी पहुंच गए और तोड़-फोड़ की.
#AmulyaLeona #AmulyaHouse #oneindiahindi